लापरवाह अधिकारियों को जिलाधिकारी ने तत्काल जारी किया कारण बताओ नोटिस
तीन दिन में संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी
कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े-जिलाधिकारी
श्रावस्ती।। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम(ए0डी0पी0) एवं आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम (ए0बी0पी0) एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्याे की देर रात्रि तक गहन समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगाते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारी को बिना जिलाधिकारी की अनुमति के अवकाश प्रदान नही करेगा। उन्होने अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें की कोई भी अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये मुख्यालय न छोड़े। यदि कोई भी अधिकारी ऐसा करते पाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा के दौरान डिजिटल क्राप सर्वे में खरीफ मौसम 2025 ई-खसरा पड़ताल में जनपद श्रावस्ती प्रगति खराब पायी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उप कुषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, उपायुक्त मनरेगा संदीप कुमार, प्र0 जिला क्रषि अधिकारी बलजीत वर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल को कारण बताओ नोटिस देते हुए निर्देशित किया कि डिजिटल क्राप सर्वे के अन्तर्गत खराब प्रगति के सम्बन्ध में तीन दिवस के अन्दर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।जनपद में आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम, आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम, नीति आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं के अन्तर्गत पी0एम0श्री विद्यालय चहलवा एवं आंगनबाड़ी केन्द्र चहलवा, विकास खड हरहिरपुररानी का केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी, नीति आयोग, भारत सरकार श्री धीरज साहू द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की स्थिति ठीक नहीं पायी गई थी। शौचालय में काफी गन्दगी थी एवं शौचालय का नल एवं हैण्डपम्प खराब था, टोटी टूटी इुई थी। दीवारों पर सीलन थी। दिव्यांग शौचालय में कूड़ा भरा हुआ पाया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र में काफी गंदगी थी। सड़क एवं विद्यालय के आस-पास कूड़े का ढेर लगा हुआ था। मौके पर बताया गया कि विद्यालयों हेतु डेडीकेटेड सफाईकर्मी को आबद्ध कर साफ-सफाई का कार्य कराया जाता है। किन्तु मौके पर कोई भी सफाईकर्मी तैनात नही पाया गया, जिस पर केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी महोदय द्वारा असन्तोष व्यक्त किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिहरपुररानी अभिषेक मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी सतीश कुमार एवं सहायक विकास अधिकारी(पं0) हरिहरपुररानी अजय प्रकाश को शासकीय दायित्वों के प्रति शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही/निलम्बन की कार्यवाही प्रस्तावित करने का निर्देश दिया।इसके अलावा केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी, भारत सरकार श्री धीरज साहू की अध्यक्षता में ए0डी0पी0 एवं ए0बी0पी0 के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत खराब प्रगति पाये जाने तथा उस सम्बन्ध में सन्तोषजनक उत्तर न दिये जाने पर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 विनोद गुप्ता को शासकीय कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम एवं आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम की बैठक में केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी महोदय द्वारा आगाामी रबी फसल की बुआई के लिए डी0ए0पी0 की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने, डी0ए0पी0 की पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता/स्टोरेज सुनिश्चित कराने आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई थी, जिसमें प्रभारी जिला कृषि अधिकारी बलजीत वर्मा अनुपस्थित पाये गये थे, जिससे इन महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर समीक्षा नही की जा सकी। जिस पर जिलाधिकारी ने प्र0 जिला कृषि अधिकारी को शासकीय दायित्वों के प्रति शिथिलता बरतने एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अन्दर लिखित जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा कि यदि निर्धारित समयावधि के अन्दर उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान-5 की समीक्षा भी की गई, जिसमें जनपद की प्रगति अत्यंत खराब पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज को विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यक्रमों की नियमित मानिटरिंग नहीं किये जाने तथा दायित्वों का सम्यक निर्वहन नहीं किये जाने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर प्राप्त नहीं होने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा आशीष भारद्वाज, इकौना पीयूष जायसवाल, जमुनहा एस0के0 राय सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।