“
श्रावस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद श्रावस्ती में मिशन शक्ति टीम एवं मिशन शक्ति केंद्र सुचारू रूप से कार्य चल रहा है। इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम* ने थाना हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के श्रीकृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज में पहुंच कर छात्राओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा व महिला सशक्तीकरण की जानकारी दी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में अवगत कराया, मिशन शक्ति केन्द्र व एंटी रोमियो टीम की कार्यप्रणाली पर भी जागरूक किया।तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के बदला चौराहे पर मिशन शक्ति केंद्र की टीम के साथ भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को यह संदेश दिया गया कि वे निर्भीक होकर सभी हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें और अपने जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।
महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए प्रमुख हेल्पलाइन सेवाएँ:
– *1076* – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
– *1090* – वीमेन पावर लाइन
– *181* – वीमेन हेल्पलाइन
– *112* – पुलिस आपातकालीन सेवा
– *1930* – साइबर हेल्पलाइन
– *1098* – चाइल्ड लाइन
– *102/108* – स्वास्थ्य एवं एम्बुलेंस सेवा
– *101* – पुलिस कंट्रोल रूम
आदि हेल्पलाइन नंबरों के बारे में पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई।मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट पुलिस भी सक्रिय भूमिका में हैं। गांव-गांव, मोहल्लों और बाजारों में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।इस दौरान क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा, प्रभारी चौकी बदला सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।