श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस कन्हैया लाल यादव के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी के दीर्घकालिक समर्पण, अनुशासन और निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिखाए गए साहस, ईमानदारी और सेवा भाव सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। पुलिस विभाग उनके योगदान पर गर्व करता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।