*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन एवं दशहरा पर्व को सकुशल एवं शांति-व्यवस्था के साथ संपन्न कराने हेतु थाना कोतवाली नगर परिसर में थाने पर नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारी के साथ गोष्ठी आयोजित की गई व ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
महोदय द्वारा पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता रखने, ड्यूटी में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने तथा आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करते हुए कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने *मिशन शक्ति अभियान* के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को मिशन शक्ति अभियान के संबंध में जागरुक करें तथा महिलाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम हेतु सक्रिय भूमिका निभाएँ। पुलिस कर्मियों को जन-जागरूकता कार्यक्रम, महिला हेल्पलाइन, बीट पुलिसिंग एवं मिशन शक्ति केन्द्र की उपयोगिता के संबंध में भी अवगत कराया गया।