थाना को0 देहात पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन कराने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार*

2
Advertisement

 

 

 

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः- वादिनी निवासी ग्राम भगवानपुर थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दिया गया की उनकी पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी का झासा देकर भगा ले गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-294/2025 धारा 87 bns बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में दिनांक 16.08.25 को पीडिता को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी विवेचना से अभियुक्त शादाब पुत्र इकबाल निवासी ग्राम लखाही थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर व अभियुक्ता जमीलुननिशा पत्नी स्व0 इकबाल नि0 उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया तथा यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि अभियुक्तगणो के द्वारा पीडिता के मर्जी के विरूद्ध धर्म परिवर्तन करा कर निकाह करा दिया गया है जिसके कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा-3/ 5(1)/5(iii) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम व 3(2)/ 5 एससी/एसटी एक्ट की बृद्धि कर अभियुक्त शादाब को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा चुका है । तथा अभियुक्त जमीलुननिशा वांछित चल रही थी।

यहां भी पढ़े:  दो धमाके, पांच जानें और चार घंटे का आतंक: अयोध्या में आपातकालीन जांच

 

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी, थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-

यहां भी पढ़े:  *थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर द्वारा कुल 11 नफर अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया ।*

 

दिनांक 30.09.25 को उ0नि0 श्री अनुप कुमार सिंह मय हमराही कर्मचारीगणो के साथ थाना स्थानीय से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व पेंडिंग विवेचना में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता जमीलुननिशा उपरोक्त को उसके घर लखाही थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर से नियमानुसार गिरप्तार कर माननीय न्यायालय जनपद बलरामपुर भेजा गया ।

यहां भी पढ़े:  पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में थाना लम्भुआ की मिशन शक्ति टीम द्वारा सर्वोदय इण्टर कालेज लम्भुआ में छात्राओं को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

1- जमीलुननिशा उपरोक्त को उसके घर लखाही थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-*

1-उ0नि0 श्री अनुप कुमार सिंह

2-हे0कां0 रमेश चौरसिया

3-म0कां0 रत्ना सिंह

Advertisement