*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के कुशल निर्देशन, *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में *मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0)* के तहत सभी सर्किलों में महिलाओं/ बालिकाओं की सहायता एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु चेकिंग अभियान एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज दिनांक 30.09.2025 को मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत जनपद समस्त क्षेत्राधिकारी, यातायात पुलिस व जनपद के समस्त थाना प्रभारी द्वारा ऐण्टीरोमियो टीम व महिला शक्ति केंद्र के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान *मोडिफाइड साइलेंसर, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म, बिना हेलमेट वाहन चालकों तथा तीन सवारी* आदि पर कार्यवाही करते हुए *एम.वी. एक्ट* के अंतर्गत *396 वाहनों का चालान कर 5,27,000रु* समन किए गए।
साथ ही क्षेत्र में शोहदों की पहचान कर उनका डोजियर तैयार कराया गया तथा उन्हें चेतावनी दी गई।
इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के बीच जाकर मिशन शक्ति 5 एवं अन्य सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।