पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता पर हमला, सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

7
News Desk
Advertisement

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेता नितन नंदा पर हमला हुआ है. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आप नेता पहुंचे थे, जहां उन पर हमला किया गया है.

यहां भी पढ़े:  Shravasti police got 6 new PRV Scorpio | श्रावस्ती पुलिस को मिलीं 6 नई पीआरवी स्कॉर्पियो: डायल-112 में शामिल, सीमा सुरक्षा-जनसहायता होगी मजबूत - Shravasti News

जानकारी के अनुसार, श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के नेता नितन नंदा पर एक समारोह के दौरान गोली चलाई गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना उस समय हुई, जब नितन नंदा एक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. इसी दौरान उन्हें गोली मारी गई. गोलीबारी की आवाज सुनते ही मौके पर हड़कंप मच गया और मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.

यहां भी पढ़े:  *कोतवाली कादीपुर जनपद सुलतानपुर द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।*

घायल नितन नंदा को तुरंत सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब ले जाया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गोली उनके शरीर के अंदर लगी है और यह गोली उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी है. घटना की सूचना मिलते ही आनंदपुर साहिब पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर हमलावरों की पहचान की जा रही है.

यहां भी पढ़े:  थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक की सकुशल बरामदगी — पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण
Advertisement