‘सबसे भ्रष्ट परिवार के 2 युवराज मुझे गालियां दे रहे…’, मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी का राहुल- तेजस्वी पर हमला

4
‘सबसे भ्रष्ट परिवार के 2 युवराज मुझे गालियां दे रहे…’, मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी का राहुल- तेजस्वी पर हमला
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में रैली के दौरान कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि एक देश के सबसे भ्रष्ट परिवार से संबंध रखने वाला युवराज और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार से जुड़ा है। पीएम ने आरोप लगाया कि ये दोनों नेता मिलकर जनता को झूठे वादों से बहका रहे हैं और लोगों को गालियां दे रहे हैं। मोदी ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी और राज्य विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती: साइबर क्राइम जागरूकता प्रतियोगिता में 12 छात्र पुरस्कृत..बस्ती पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित, रूधौली में हुआ आयोजन

भ्रष्टाचार और जमानत का मुद्दा

प्रधानमंत्री ने दोनों युवाओं पर हजारों करोड़ के घोटालों के आरोप लगाते हुए कहा कि जमानत पर रहने वाले नेताओं का सम्मान नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि ये नेता जनता और कार्यकर्ताओं को गालियां देकर ही चर्चा में बने रहना चाहते हैं। मोदी ने पिछड़े और दलित वर्ग के प्रति अपमानजनक रवैये की ओर भी इशारा किया और कहा कि आम लोगों की उपलब्धियों को सहन नहीं कर पाते।

Also Read: तेज प्रताप यादव के काफिले को RJD समर्थकों ने खदेड़ा, ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के गूंजे नारे

यहां भी पढ़े:  उत्तराखंड में लव जिहाद, हिंदू बनकर लड़की को होटल ले गया युवक; फर्जी पहचान पत्र भी

आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन पर कटाक्ष

पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को ‘तेल और पानी’ के समान बताया, जो कभी पूरी तरह मेल नहीं खा सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में सत्ता की होड़ में लगे रहते हैं और जनता की सेवा से ज्यादा केवल सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं। मोदी ने लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर का सम्मान करने में ये नेता पीछे रहते हैं।

चुनाव परिणाम और मतदाताओं का संदेश

यहां भी पढ़े:  आठवें वेतन आयोग को मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों को छठ पर केंद्र सरकार का तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी हार होने वाली है, जबकि NDA की सबसे बड़ी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने दावा किया कि मतदाता 6 नवंबर को इन्हें उनका असली स्थान दिखाएंगे और सोशल मीडिया पर युवा पहले ही इनका मजाक उड़ा रहे हैं। मोदी ने कहा कि यह चुनाव बिहार के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय लिखने वाला है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.

Advertisement