श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम की अध्यक्षता में ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत पुलिस कार्यालय में चिन्हित अपराधियों को ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाये जाने के संबंध में गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी के दौरान अभियोगों की प्रभावी पैरवी कर “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत ज्यादा से ज्यादा मामलों में सजा दिलवाने, जमानत खारिज करवाने, माननीय न्यायालय में वादों की मॉनीटरिंग करने, दोषमुक्त/उन्मोचित वादों में अपीलों की मॉनीटरिंग करने तथा अभियुक्तों को सजा दिलवाने हेतु विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण की मॉनीटरिंग करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य अभियोजन अधिकारियों व पुलिस अधिकारीगण के मध्य समन्वय स्थापित करना है ताकि विभिन्न न्यायालयों में वादों के निस्पादन में पूर्ण सहयोग मिल सके और अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं अपराधियों को माननीय न्यायालयों में अधिकाधिक सजा दिलायी जा सके अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि ऐसे अभियोग जिसमें साक्षी की गवाही नहीं हो पाई है उन सभी अभियोगों में अतिशीघ्र गवाही पूर्ण करा ले। जिससे माननीय न्यायालय द्वारा अपराधियों को दोष सिद्ध किया जा सके। गोष्ठी में उपस्थित समस्त थानों के पैरोकार, न्यायालय सम्मन सेल,मॉनीटरिंग सेल को निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय द्वारा अभियोगों से संबंधित जो भी आदेश- निर्देश निर्गत किए जा रहे हैं उनको अपडेट रखने व उन पर त्वरित कार्यवाही की जाय।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक कुमार सिंह, प्रभारी मॉनीटरिंग सेल, समस्त थाना के पैरोकार एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

































