अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई थाना ए0एच0टी0 व विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक:

7
Advertisement

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व पुलिस उपाधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना ए0एच0टी0 व विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक में बाल श्रम को रोकने, पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ बाल विवाह को रोकने व उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया गया।अपर पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारीगण से परिचय प्राप्त कर फीडबैक लिया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी (SOP) अनुसंधान,थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/विवेचक व जनपद में कार्यरत NGO के समक्ष आ रही समस्या, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, व बाल श्रम पुनर्वास, मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0* के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी बाल कल्याण अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर सरकार द्वारा बाल श्रम के विरूद्ध चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जनमानस को जागरूक करने हेतु बताया गया, जिससे योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाया जा सके।
अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद में बाल विवाह रोकने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारीगण व समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, *थाना सिरसिया व मल्हीपुर के बाल कल्याण अधिकारी को बताया गया कि सभी लोग इंडो-नेपान बार्डर से सटे गाँवों में निरन्तर जाये और वहाँ चौपाल लगाकर बाल विवाह न करने हेतु प्रेरित करे साथ ही वहाँ के ग्राम प्रहरियों व अन्य सम्भ्रांत व्यक्तियों को बताये कि बाल विवाह से सम्बन्धित कोई मामला संज्ञान में आये तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस व सीडब्लूसी को दे जिससे समय रहते, कार्यवाही अमल में लायी जा सके।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बैठक के क्रम में निर्देश दिया कि बाल अपराध से जुड़े संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा सक्रियता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें साथ ही जनपद में बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से अभियान चलाए जाएं, पीड़ितों को अधिक से अधिक आवश्यक सहायता प्रदान की जाय तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाए। साथ ही बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु विद्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं शहरी बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया जाए उक्त बैठक में अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर श्री संत पाल, SSB से निरीक्षक श्री राहुल कुमार, प्रभारी उपनिरीक्षक थाना एएचटीयू श्री सतीश कुमार, प्रोबेशन ऑफिस से श्रीमती मिथिलेश सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री विश्राम पासवान, सदस्य श्री दिनेश सोनी बाल संरक्षण इकाई/थाना में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी AHT व SJPU के अधिकारी कर्मचारी व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  *थाना ए0एच0टी0 टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत आम जन को मिशन शक्ति अभियान, बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ जागरुकता आन्दोलन आदि के बारे में किया गया जागरुक*
Advertisement