श्रावस्ती।भारत सरकार द्वारा पारित किए गए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम, क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा श्री राजकुमार
सरोज व उनकी टीम द्वारा जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, भयापुरवा भिनगा जनपद श्रावस्ती में छात्राओं एवं शिक्षकों को, थाना गिलौला पुलिस द्वारा किसान इंटर कॉलेज गिलौला में व थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती पुलिस द्वारा चौधरी राम बिहारी बुद्धा इंटर कॉलेज मे छात्र-छात्राओं को तीन नए कानूनों की जानकारी व ई-फआईआर, जीरो फआईआर, महिला एवं बाल संरक्षण के प्रावधान की जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने वर्तमान समय में लागू हुए तीन नवीन कानूनों एवं विधिक प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि देश के नागरिक के रूप में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहे।टीम के अन्य सदस्यों ने भी छात्राओं को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, बाल अधिकार, और विधिक साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में विधिक जागरूकता (Legal Awareness) बढ़ाना और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना रहा।उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन की जारी रहेगा।

































