बंदियों में जाति व धर्म आधारित भेदभाव पर विशेष ध्यान रखने के दिये निर्देश
श्रावस्ती। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश धर दूबे, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने जिला कारागार श्रावस्ती का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान्न, पुरुष बैरक आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कारागार में बंदियों के मध्य जाति अथवा धर्म आधारित भेदभाव न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार सिंह, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद न्यायाधीश निर्दोष कुमार, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, चिकित्सक डा0 दिपेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक दयाराम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।




















