रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।
महाराजगंज।निचलौल स्थित कृष्णानगर वार्ड नंबर 12 में शनिवार देर रात एक युवक पर पूर्व परिचित और उसके साथी ने जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के कई वार से घायल युवक आदित्य श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर से लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़ित आदित्य के पिता आलोक श्रीवास्तव ने निचलौल थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने पूर्व परिचित अबरार और एक अज्ञात व्यक्ति पर हमले का आरोप लगाया है।तहरीर की अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे आरोपी अबरार ने आदित्य को फोन कर मोहल्ले की नाई की दुकान पर बुलाया।जब आदित्य नहीं पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे घर आकर गोली मारने की धमकी दी।धमकी के बाद आदित्य जैसे ही मौके पर पहुंचा, कहासुनी शुरू हो गई।इसी दौरान, अबरार और उसके साथी ने पीछे से आदित्य पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए।इस बर्बर हमले में आदित्य को गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों के वार से उसकी बाईं आंख फट गई, सिर में गहरा घाव हो गया, और गर्दन व शरीर के कई अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं।
शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया और घायल आदित्य को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे पहले गोरखपुर और बाद में बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेजा गया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि हमलावरों का इरादा उनके बेटे की हत्या करना था।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने पुष्टि की है कि मामले में अन्य आरोपी की तलाश और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गंभीर रूप से घायल आदित्य श्रीवास्तव का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में जारी है।

































