*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादिनी थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर द्वारा थाना महराजगंज तराई पर एक तहरीरी सूचना दिया गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा आवेदिका के घर से गहने व पोको मोबाइल चोरी कर लिया गया है जिसके आधार पर थाना महराजगंज तराई पर दिनांक 30.04.2025 को मु0अ0सं0- 27/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी ललिया श्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में –
आज दिनांक 30.12.2025 को थाना महराजगंज तराई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कौवापुर रेलवे स्टेशन से आगे पुलिया थाना महराजगंज तराई के पास से घटना में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त अफरोज पुत्र हबीबुल्ला निवासी जयनगरा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को मु0अ0सं0 27/2025 धारा 305,317(2) बीएनएस के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त अफरोज उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*बरामदगीः* एक अदद पोको मोबाइल
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1.अफरोज पुत्र हबीबुल्ला निवासी जयनगरा थाना मह0 तराई जनपद बलरामपुर उम्र करीब 51 वर्ष
*गिरफ्तारी कर्ता टीम-*
1. उ0नि0 आदित्य कुमार थाना मह0 तराई
2. उ0नि0 श्री राम मोहन सिंह थाना मह0 तराई
3. का0 पंकज कुमार थाना महराजगंज तराई

































