*”Run For Unity” कार्यक्रम में जनपदीय पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर राष्ट्र की एकता के प्रति बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ ली*
*”Run For Unity”* कार्यक्रम के अग्र भाग में स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ “राष्ट्रीय एकता दिवस” के झण्डे के साथ नेतृत्व किया गया व उसके बाद संबंधित पुलिसकर्मी/ रिक्रूट आरक्षी तथा महिला स्कूटी रैली व 112 वाहनो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यहां भी पढ़े: आज रात से बदले अंदाज में दिखेंगे यूपी पुलिस के जवान, ठंड की वजह से हुआ वर्दी में बदलाव
सभी प्रतिभागियों द्वारा *”Run For Unity”* के तहत आमजन को देश की एकता, भाईचारे तथा सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का संदेश दिया गया । इस दौरान अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान का स्मरण करते हुए उनके विचारों का अनुकरण करने का आह्वान किया । पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखा गया तथा कार्यक्रम को शांति एवं अनुशासन के साथ संपन्न कराया गया ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा वीर विनय चौराहा पर समस्त प्रतिभागियों को *लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी* के आदर्शों को आत्मसात करने एवं राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा भाईचारे की भावना को बनाए रखने हेतु राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई गई तथा महोदय द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि *सरदार पटेल जी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी दूरदर्शिता, संगठन कौशल एवं दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं।* उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके विचार आज भी “*एक भारत, श्रेष्ठ भारत*” की भावना को सशक्त बनाते हैं।
इस कार्यक्रम में पुलिस कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय नगर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय यातायात, थाना को0 नगर, थाना को0 देहात, महिला थाना, वन स्टाप सेन्टर व पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

































