कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सशक्त बना सकते हैं।” तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात द्वारा सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई तथा रन फॉर यूनिटी के तहत सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उत्साहपूर्वक एकता दौड़ में भाग लिया।
इस अवसर पर सुन्दर दास रामलाल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, थाना कोतवाली देहात के अधिकारी-कर्मचारीगण तथा प्रशिक्षणाधीन आरक्षीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता के संकल्प एवं देशभक्ति के नारों के साथ किया गया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर *”Run For Unity” कार्यक्रम* के तहत *पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर राष्ट्र की एकता के प्रति बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ ली*

















