पुलिस कार्यालय बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पांडेय* द्वारा स्वतंत्र भारत के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के शुभ पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने हेतु सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गई। महोदय द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि *सरदार पटेल केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी दूरदर्शिता, संगठन कौशल एवं दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं।* उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके विचार आज भी “*एक भारत, श्रेष्ठ भारत*” की भावना को सशक्त बनाते हैं। 
*सरदार पटेल जी को भारतीय रियासतों के एकीकरण एवं भारतीय राजनीति के समन्वय का श्रेय दिया जाता है।* उनका योगदान सदैव राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर सभी अधिकारी/ कर्मचारियो ने *लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल* के आदर्शों को आत्मसात करने एवं राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा भाईचारे की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

















