रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।
बृजमनगंज (महराजगंज): जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) भोलेनाथ कन्नौजिया ने मंगलवार को बृजमनगंज विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया और व्यवस्था में सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए।
*विकास कार्यों की गहन समीक्षा।*
निरीक्षण के उपरांत डीडीओ ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने ब्लॉक में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत सचिवों से उनकी ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट ली।
*लापरवाही पर दी चेतावनी।*
डीडीओ ने स्पष्ट लहजे में कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गांवों का दौरा करें और अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो सके।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से कृष्णकांत शुक्ल, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ)गुलाब पाठक, (एडीओ पंचायत)अवनीश कुमार शुक्ल, एपीओ एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।

































