श्रावस्ती।जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में थाना सोनवा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सोनवा पहुंचकर थाना सोनवा पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कस्बे के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया आमजन को आश्वस्त किया कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर है।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को सतर्कता बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने, नियमित गश्त बढ़ाने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

































