दोस्त के साथ घर से निकले युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या या दुर्घटना…पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार*

21
Advertisement

महराजगंज:जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत आज एक गंभीर मामला सामने आया है,जिसमें पड़री और सेखुई सिवान में रोड किनारे एक युवक का गड्ढे में बाइक के साथ शव मिलने से सनसनी फैल गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज एगे की कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकथाना अंतर्गत 31 दिसम्बर सुबह में टिकर और पड़री सिवान के बीच सड़क किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली।देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।मौके पर चौक पुलिस पहुंची और गड्ढे में गिरे बाइक के नम्बर से जानकारी निकालकर परिजनों को सूचना दी।मौके पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे।शव की पहचान गौतम गुप्ता पुत्र सिंघासन गुप्ता उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी सेखुई थाना चौक जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।

यहां भी पढ़े:  सिर्फ खाना ही नहीं…………पुतिन के साथ उनका विशेष पानी भी चलता हमेशा साथ

क्या है मामला-
गौतम गुप्ता के परिजनों ने बताया कि गौतम शनिवार को अपने किसी मित्र जो कि टीकर का रहने वाला,के साथ अपाची बाइक खरीदकर शनिवार को घर लाया और गौतम के मित्र ने उसे नई गाड़ी के एवज में पार्टी करवाने को लेकर गौतम की पुरानी बाइक HF डिलक्स से साथ टीकर की ओर निकला। उसके बाद परिजनों ने गौतम के फोन किया लेकिन फोन नही उठा और मंगलवार को गौतम का फोन बन्द आने लगा।परेशान होकर परिजन गौतम को चारों तरफ क्षेत्र में ढूंढे।लेकिन 31 दिसम्बर के सुबह गैतम के मौत की खबर मिलती है।
परिजनों ने गौतम के मित्र पर गौतम के हत्या का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने कहा कि गौतम की हत्या हुई है.. दुर्घटना नही!

यहां भी पढ़े:  बांग्लादेश के रिश्ते ‘क्षणिक नहीं हमेशा वाले’ हैं, इन्हें कमजोर नहीं किया जा सकता

क्या कहते है परिजन-

मामले में गौतम गुप्ता के पिता सिंघासन गुप्ता ने कहा कि उनके बेटे गौतम की हत्या की गई है,और उन्हें न्याय चाहिए “।

क्या कहते है चौक थाना प्रभारी

मामले में चौक थाना प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया है कि-” प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है,फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।”

यहां भी पढ़े:  यातायात सुगम बनाने हेतु अतिक्रमण पर कार्रवाई* *रोड किनारे खड़े अवैध ठेला/रेहड़ी/वाहनों को हटाकर अतिक्रमण करने वालों को दी गई सख्त हिदायत*
Advertisement