Home देश-दुनिया श्रावस्ती सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा)...

श्रावस्ती सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

7

सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी स्थानीय समस्याओं से कराया अवगत


पात्रता के आधार पर योजनाओं से आच्छादित कर जन-जन को किया जाए लाभान्वित-सांसद


जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त शिकायतों का सभी अधिकारी प्राथमिकता से करायें निस्तारण सांसद


श्रावस्ती। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समिति के अध्यक्ष सांसद, राम शिरोमणि वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सांसद/समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जन-जन को लाभान्वित किया जाय और ये भी ध्यान रखा जाय कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता न रहने पाये। उन्होने कहा कि बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायतें दर्ज करायी गई है, उनका सभी अधिकारी संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें। मा0 सांसद ने बैठक में बताया कि डगमरा नाला कई स्थानों पर कटान के करीब है, इसे सुनिश्चित कराया जाए। किसानों के लिए उर्वरकों की काफी समस्या सामने आ रही है। जनपद में उर्वरकों की कमी न होने पाए, इसका ध्यान रखा जाए। धान क्रय केन्द्रों पर भीड़ अधिक लग रही है, जिससे कई किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर भी ध्यान देते हुए समय सीमा के अन्दर धान खरीद शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। कई गांवों में बिजली का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण जल जाता है, ऐसे ग्राम सभाओं को चिन्हित कराकर उनकी क्षमता को बढ़ाया जाए। इसके अलावा सांसद ने जनपद में रेल परियोजना की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई पिछली बैठक के अनुपालन आख्या एवं विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी। गत बैठक में दिए निर्देशो के अनुपालन में विभिन्न विभागों द्वारा जो प्रगति की गई है, उसे बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया।बैठक में अवगत कराया गया कि विकसित भारत जी राम जी/महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम (मनरेगा) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 का मानव दिवस का वार्षिक लक्ष्य 18.81 लाख निर्धारित है। जिसमें अब तक 18.12 लाख मानव दिवसों का सृजन करते हुए 44658 परिवारों को मॉग के सापेक्ष रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है, जिस पर 4507.51 लाख रू0 मजदूरी का भुगतान श्रमिकों के खाते में ई0एफ0एम0एस0 के माध्यम से किया गया है। दीन दयाल अन्त्योदय योजना अन्तर्गत एन0आर0एल0एम0 के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना से जनपद को संतृप्ति करने के लिए 102076 परिवार को समूह से जोडे जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 80562 परिवार को समूह से जोडा जा चुका है। वृद्धावस्था पेंशन के अन्तर्गत 29451 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 29451 आवेदन पत्रों की स्वीकृति करते हुए लाभान्वित कराया गया है। इसी प्रकार राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 288 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 288 आवेदन पत्रों की स्वीकृति करते हुए लाभान्वित कराया गया है। निराश्रित दिव्यांगजन भरण पोषण अनुदान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 5251 दिव्यांगजनों की पेंशन प्रेषित की गयी है। निराश्रित महिला पेंशन भरण पोषण अनुदान योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 19651 को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2025-26 में कुल 66601 परिवारों का आवास हेतु सर्वे कराया जा चुका है। वर्तमान में सर्वेक्षित परिवारों/व्यक्तियांे के जॉब कार्ड की फीडिंग करायी जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ मौसम में 68224 कृषकों को योजनान्तर्गत आच्छादित किया गया है, जिनकी बीमित क्षेत्रफल 13747 हेक्टर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अन्तर्गत श्रावस्ती में 150951 कृषक परिवारों को 21वीं किश्त का भुगतान दिनांक 19-11-2025 को कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत अबतक कुल 5635 आवास पूर्ण कराये जा चुके है तथा 156 लम्बित आवास है, जिसमें फाउण्डेशन लेवल पर 40 आवास, लिंटल लेवल पर 84 आवास एवं रूफ लेवल पर 32 आवास लम्बित है।
स्वच्छ भारत मिशन फेज-1 योजनान्तर्गत कुल-155706 के सापेक्ष शत्-प्रतिशत् एवं फेस-2 योजनान्तर्गत कुल-52446 के सापेक्ष कुल-52312 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया गया है तथा जनपद के सभी 397 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जिसका संचालन ग्राम पंचायत द्वारा नामित स्वयं सहायता समूह के केयर टेकर द्वारा किया जाता है। जनपद में फेस-2 ओ0डी0एफ0-प्लस योजनान्तर्गत जनपद के 500 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 497 ग्रामों को ओ0डी0एफ0-प्लस मॉडल ग्राम घोषित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु कुल 6430 व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण हेतु जनपद को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अन्तर्गत 6419 कनेक्शन जारी किये गये है। प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के बैंक द्वारा जनपद में 40967 लाभाथियों को जोड़ा जा चुका है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य के अनुसार चिन्हित परिवारों की संख्या 122458 है। जिसके अन्तर्गत पंजीकृत सरकारी चिकित्सालयों की संख्या 07 एवं निजी चिकित्सालयों की संख्या-04 है। प्रत्येक चिकित्सालयों में भी आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा रहे हैं। जनपद में अब तक 334385 लाभार्थीयों का आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है एवं चिकित्सालयों में उपचारित लाभार्थीयों की संख्या 21865 है।
इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, जननी सुरक्षा योजना, एन0आर0एल0एम0 सहित सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई। और गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकास कार्याे को समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करने के निर्देश दिये गये है।जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बैठक में आये जनप्रतिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में समिति के अध्यक्ष/मा0 सांसद द्वारा जो निर्देश दिये गये है, उसे अक्षरशः पालन कराया जायेगा। उन्होंने विकास कार्याे से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कराये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लायी जाए और टीम भावना के साथ काम करके समय से विकास कार्याे को पूरा कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन विभागों के माध्यम से जिले में निर्माणाधीन विकास कार्य कराये जा रहे हैं, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी कार्यदायी संस्थाओं से निरन्तर सामंजस्य बनाये रखें, तथा मौके पर जाएं और निर्माणाधीन विकास कार्यों की निगरानी रखकर समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करायें। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्याे की स्वीकृति मिल चुकी है या पूर्ण हो चुके हैं, उन कार्याे को माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका शिलान्यास/लोकार्पण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय एवं विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये बैठक का संचालन परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अश्वनी कुमार ने किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अधिसाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्र सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, समिति के मा0 सदस्यगण एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक द्वारा अपहृत / गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी की वर्तमान स्थिति तथा मिशन शक्ति अभियान की प्रगति एवं सफल क्रियान्यवयन की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com