एथलेटिक्स में श्रावस्ती के धर्मेन्द्र ने हासिल किया स्वर्ण पदक, पवन कुमार व कृष्ण गोपाल ने प्राप्त किया रजत पदक

14
Advertisement

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को मेडल देकर किया सम्मानित


श्रावस्ती। 10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन बरेली में 19 से 20 दिसम्बर, 2025 को किया गया था। जिसमें जनपद श्रावस्ती के खिलाड़ी धर्मेन्द्र कुमार ने टी-44 कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं एथलेटिक्स खिलाड़ी पवन कुमार ने टी-46 कैटेगरी में व कृष्ण गोपाल ने टी-12 कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया था। इसके अलावा सीएम कप में श्रावस्ती की खो-खो टीम ने खो-खो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिस पर आज जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी कक्ष में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना भी की। जिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जनपद के लिए हर्ष की बात है। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास और आशा है कि आगे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही अपनी पहचान बनाएंगे और जनपद श्रावस्ती के खेल जगत को प्रदेश और देश में एक नई पहचान देंगे। उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। जिससे श्रावस्ती के खिलाड़ी जिले स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें। इस अवसर पर जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव, एथलेटिक्स कोच विवेक कुमार, खो-खो कोच जगेसर सैनी, विकास गिरी सहित अन्य अधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  *साइबर सेल थाना को0 भिनगा द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के बैंक खाते में UPI के माध्यम से ठगी गई धनराशि ₹10,000/- (दस हजार रुपये) वापस कराए गए*
Advertisement