Home देश-दुनिया यातायात सुगम बनाने हेतु अतिक्रमण पर कार्रवाई

यातायात सुगम बनाने हेतु अतिक्रमण पर कार्रवाई

9

रोड किनारे खड़े अवैध ठेला/रेहड़ी/वाहनों को हटाकर अतिक्रमण करने वालों को दी गई सख्त हिदायत

श्रावस्ती।जनपद में सड़क यातायात को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में थाना सिरसिया पुलिस द्वारा कस्बा सिरसिया के साथ साथ गूलरा परसोहना में पैदल गश्त करते हुए सड़क किनारे लगाए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़े अवैध ठेला/वाहनों एवं दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें।
दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि पुनः अतिक्रमण पाया गया तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस द्वारा आमजन से भी अपील की गई कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था में सहयोग करें।

यहां भी पढ़े:  *साइबर सेल थाना को0 भिनगा द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के बैंक खाते में UPI के माध्यम से ठगी गई धनराशि ₹10,000/- (दस हजार रुपये) वापस कराए गए*

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com