*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* वादी थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया था कि उसकी नाबालिक पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी के नियत से बहला फुसला कर भगा ले गया है उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-467/2025 धारा 137(2)/87 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री* के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात श्री गिरजेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में-
दिनांक 30.12.2025 को थाना को0 देहात पुलिस टीम क्षेत्र देखभाल व चेकिंग ड्यूटी में मामूर थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना पर बलरामपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के उत्तर किनारे एक बेंच पर बैठे एक युवक व किशोरी को पुलिस द्वारा रोका गया। युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामवृक्ष गुप्ता पुत्र राम निवास गुप्ता निवासी रमईडीह चौराहा, थाना महराजगंज तराई, जनपद बलरामपुर बताया। अपहृता किशोरी को सकुशल बरामद कर महिला आरक्षी सोनम कुमारी के संरक्षण में वन स्टाप सेन्टर बलरामपुर भेजा गया तथा अभियुक्त को थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बलरामपुर भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
रामवृक्ष गुप्ता पुत्र राम निवास गुप्ता निवासी रमईडीह चौराहा, थाना महराजगंज तराई, जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम* –
1-उ0नि0 श्री वीरेन्द्र प्रसाद पाल
2-म0कां0 सोनम कुमारी

































