भिवंडी में सावद नाका स्थित शैडो फैक्स कोरियर कंपनी के गोदाम में रविवार रात को अचानक आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा ऑनलाइन प्रोडक्ट्स का स्टॉक जलकर राख हो गया। आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
🚨🤔👉🏼🔥 Massive fire has broken down somewhere on the nashik highway near bhiwandi ..
— Mnt News Bharat (@mntnewsbharat) October 6, 2025
2 Godowns have turned into ashes…..
Awaiting location details…
🔥 Incident is 2 hrs back . pic.twitter.com/MgZPQ1gHNQ
Bhiwandi Godown Fire: महाराष्ट्र के भिवंडी में रविवार रात को एक गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास के एक बड़े गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भंयकर थी कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया और टैंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। नीमत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ऑनलाइन प्रोडक्ट्स का स्टॉक जला
आग की यह घटना भिवंडी तालुका के सावद नाका के जानवळ गांव में हुई। जहां शैडो फैक्स कोरियर कंपनी के गोदाम में अचानक आग लग गई।गोदाम में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन प्रोडक्ट्स का स्टॉक रखा गया था, जो आग में जलकर राख हो गया। इस घटना में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है।
2 Godowns have turned into ashes…..
Awaiting location details…
🔥 Incident is 2 hrs back .
घटना के समय बंद था गोदाम
रविवार को आग की घटना के दौरान गोदाम बंद था। जिस कारण किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आसमान में आग का धुआं दूर से उठता नजर आ रहा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग के कारणों का पता करने के लिए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।