मुंबई: उद्धव ने राज कंधे पर रखा हाथ तो…दिवाली पर ‘एक फ्रेम’ में ठाकरे परिवार, क्या हिट होगी भाईयों की जोड़ी

23
Advertisement

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनावों का ऐलान दिवाली के बाद होने की उम्मीद है। इसमें मुंबई बीएमसी का हाईप्रोफाइल चुनाव शामिल है। मुंबई में जिस तरह से ठाकरे ब्रदर्स साथ आए हैं। उसने बीजेपी के साथ एकनाथ शिंदे को भी बेचैन किया है। दिवाली से पहले मनसे के दीपोत्सव की तस्वीरें काफी कुछ कर रही है। लंबे अर्से बाद एक हुए दोनों भाई परिवार की एकजुटता के साथ सियासत भी साथ में कर रहे हैं। दीपोत्सव के मौके पर उद्धव राज ठाकरे का विशेष पोज काफी सुर्खियों में है।


20 साल बाद की मुलाकात
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे इस वर्ली में एक साथ आए थे। दोनों भाईयों के बीच जमी बर्फ पिघलने के बाद अब उनकी लगातार मुलाकातें हो रही हैं।

यहां भी पढ़े:  मुंबई: 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से BMW से रेस लगा रही पोर्श कार दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर घायल

शिवतीर्थ पर उद्धव ठाकरे
गणेशोत्सव के पर्व पर उद्धव ठाकरे चचेरे भाई राज ठाकरे के निवास शिवतीर्थ पर पहुंचे थे। तब दोनों परिवार भी इकट्‌ठा हुए थे।

हैप्पी बर्थडे भाई!
दो मुलाकातों के बाद राज ठाकरे भाई उद्धव काे हैप्पी बर्थडे कहने के लिए मात्रोश्री गए थे। तब सियासत गर्मा गई थी क्योंकि उन्होंने लंबे वक्त बाद शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के घर में प्रवेश किया था।

यहां भी पढ़े:  घाटकोपर में सुबह-सुबह ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

हम साथ-साथ हैं….!
उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी और मनसे के बीच गठबंधन का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन शिवाजी पार्क में मनसे के दीपोत्सव में जिस तरह से दोनों भाई दिखे उसने बहुत कुछ कह दिया है।

अपने तो अपने हाेते हैं…!
मनसे के दीपोत्सव के मौके पर दोनों भाईयों ने जबरदस्त पोज करके एक फोटो क्लिक करवाई। इसमें राज मानो कह रहे हैं कि भाई-भाई एक हैं।

सियासत भी साथ-साथ
ऐसा नहीं है कि दाेनों भाई सिर्फ पारिवारिक तौर पर मिल रहे हैं। राज ठाकरे अब एमवीए के नेताओं के बीच दिख रहे हैं। वोटर लिस्ट पर आयोग की घेराबंदी में वह साथ रहे।

यहां भी पढ़े:  नालासोपारा में लोगों ने गड्ढों में रंगोली और दीये जला कर किया विरोध प्रदर्शन

दीपोत्सव से दिया बड़ा संदेश
शिवाजी पार्क में आयोजित मनसे के सालाना दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार खास चहल पहल रही। वजह थी दोनों भाईयों का एक होना। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं अगर दोनों एकजुट होते हैं एकनाथ शिंदे पर प्रेशर बढ़ सकता है।

एक फ्रेम में पूरी ठाकरे फैमिली
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की यूं तो काफी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इस तस्वीर में राज की मां को छोड़कर पूरा परिवार एक साथ है।

Advertisement