भोपाल। मध्यप्रदेश आज 1 नवंबर 2025 को 70 साल का हो गया है. 70वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी जिलों में धूमधाम से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजिक कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे. यहां लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्यों से उनका स्वागत किया.
विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं.
‘राज्य ने 70 साल की यात्रा में प्रगति और उन्नति की‘
इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- ‘देशवासियों और प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. राज्य ने 70 साल की यात्रा में प्रगति और उन्नति की. मध्य प्रदेश समृद्ध राज्य बना.योजना की दृष्टि से अलग प्रकार का हमारा राज्य निकालकर आया. कई क्षेत्रों में हमने नए-नए लक्ष हासिल किए. हमारे 20 साल की यात्रा 55 साल पर भारी पड़ती है. ईरान के अंदर अगर कोई मंदिर है तो उसको प्रदर्शनी के माध्यम से यहां दिखाया जा रहा है. विक्रम आदित्य जीवन काल को बताने के लिए सरकार काम कर रही है.’
‘देश के साथ कदम से कदम मिलाकर मध्य प्रदेश’
उन्होंने आगे कहा- ‘प्रदेश के अतीत को भी बताने का प्रयास प्रदर्शनी के माध्यम से किया जा रहा है.सभी गौरवशाली मध्य प्रदेश की अतीत को देखें. देश के साथ कदम से कदम मिलाकर मध्य प्रदेश जैसे चल रहा है उसकी लघु प्रदर्शनी यहां दिखाई दे रही है. युवाओं को रोजगार देने पर प्रमोशन देने पर सरकार कम कर रही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन तक प्रदेश में कई विकास के काम किए जाएंगे. हम उद्योग और रोजगार वर्ष मना रहे हैं. आज देव दिवाली है. मेरी अपनी ओर से सभी को देव दिवाली की बधाई. संस्कृति धाराओं को विकसित करने का काम कर रहे हैं. कल विक्रमादित्य के महानाट्य का मंचन होगा.’




































