सीएम नीतीश का बड़ा बयान: ‘बिहारी’ कहलाना अब गर्व की बात, अपमान नहीं

5
News Desk
Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो संदेश जारी कर राज्यवासियों से संवाद किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से लगातार बिहार की सेवा करने का अवसर जनता ने उन्हें दिया है और इस दौरान राज्य में विकास व सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दी गई है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमने शासन संभाला था, तब ‘बिहारी’ कहलाना एक अपमान माना जाता था। हमने ईमानदारी और पूरी मेहनत से काम किया। आज ‘बिहारी’ कहलाना गर्व की बात है।

यहां भी पढ़े:  Patrolling the Indo-Nepal border under Operation Kavach | ऑपरेशन कवच के तहत भारत-नेपाल सीमा पर गश्त: मोहाना पुलिस और SSB झंगटी ने संयुक्त चेकिंग की - Birdpur(Siddharthnagar) News

सरकार ने हर वर्ग के लिए समान रूप से काम किया है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए समान रूप से काम किया है। चाहे हिंदू हों या मुस्लिम, सवर्ण, पिछड़े, अति-पिछड़े, दलित या महादलित सबके विकास के लिए काम हुआ है। मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, केवल जनता की सेवा की है। सीएम नीतीश ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बिहार के विकास की कुंजी बताया।

यहां भी पढ़े:  कभी रतन टाटा के सबसे भरोसेमंद साथी रहे मेहली मिस्त्री, अब टाटा ट्रस्ट से बाहर होने के कगार पर

एनडीए की सरकार होने से विकास की रफ्तार और तेज हुई
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से विकास की रफ्तार और तेज हुई है। बिहार में अब विकास के साथ-साथ कानून-व्यवस्था भी मजबूत हुई है। नीतीश कुमार का यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।

यहां भी पढ़े:  ‘सबसे भ्रष्ट परिवार के 2 युवराज मुझे गालियां दे रहे…’, मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी का राहुल- तेजस्वी पर हमला
Advertisement