‘राहुल बाबा ने अभी छठी मैया का अपमान किया था, ये लोग…’, अमित शाह का महागठबंधन पर बड़ा अटैक

4
News Desk
Advertisement

शिवहर: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार (3 नवंबर) को शिवहर (Shivhar) में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मां सीता की जन्मस्थली को नमन करते हुए की और कहा कि वे इस पवित्र भूमि को प्रणाम करते हैं. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन चुका है, जिसे बनने से ‘लालू एंड कंपनी’ ने 550 सालों तक रोके रखा था. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी मां गंगा के अपमान का आरोप लगाया.

यहां भी पढ़े:  Saharanpur SSP की परीक्षा में सीओ प्रथम आए अव्वल, तीसरी बार मारी बाज़ी

अमित शाह ने सीतामढ़ी को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा, “जिस दिन सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा, उसी दिन अयोध्या से लेकर सीतामढ़ी तक वंदे भारत ट्रेन भी शुरू कर दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी और अयोध्या का धार्मिक संबंध बहुत गहरा है और अब यह संबंध विकास की गाड़ी से भी जुड़ जाएगा.

गृह मंत्री ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा, “14 नवंबर को जब मतगणना होगी, तब दोपहर एक बजे तक लालू-राहुल एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए पर भरोसा करेगी और राज्य में विकास की गंगा बहती रहेगी.

यहां भी पढ़े:  The lack of drainage also hinders agricultural work and affects people's movement. | दिकौली में टूटी नाली: नाला न होने से कृषि कार्य में भी बाधा, लोगों का आवागमन प्रभावित - Dikauli(Ikauna) News

अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए की पांचों पार्टियां ठीक पांडवों की तरह सभी 243 सीटों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि दूसरी ओर महाठगबंधन में खुद उनके नेताओं को नहीं पता कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ रहा है.

अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा ने अभी छठी मैया का अपमान किया था. राहुल बाबा मोदी जी का अपमान करते करते छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. जब जब राहुल ने मोदी जी अपमान किया है, तब तब जनता ने इनको सबक सिखाया है और अब तो इन्होंने छठी मैया को भी अपमानित कर दिया. यह लोग सनातन को बदनाम करने में लगे हुए हैं.”

यहां भी पढ़े:  ‘एक बिहार का और दूसरा पश्चिम बंगाल…’, प्रशांत किशोर के पास दो वोटर आईडी, EC की जांच शुरू

उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी ने हर जीविका दीदी के खाते में 10,000 रुपये जमा किए हैं. इसके संदर्भ में उन्होंने आरजेडी के सांसद मनोज झा पर भी सवाल उठाया और कहा कि मनोज झा ने लोगों से यह कहा कि वे ये पैसे ले लें. लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि उनके दादा भी आ जाएं तो भी आपसे यह पैसे नहीं लेने वाले.”

Advertisement