पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की पाठशाला, 8 नवंबर को शिविर में आ सकते हैं राहुल गांधी

2
News Desk
Advertisement

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मध्य प्रदेश में सक्रिय हो सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने आज खुलासा किया है कि 8 नवंबर को राहुल गांधी पचमढ़ी (Pachmarhi) के कांग्रेस शिविर में पहुंचने वाले हैं। यह दौरा पार्टी के संगठनात्मक मजबूती के लिए अहम साबित हो सकता है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस कार्यालय में दो पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त:निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को दी गई विदाई, स्मृति चिह्न भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से सीधे पचमढ़ी रवाना हो जाएंगे। वहां वे दो दिनों के इस दौरे पर नाइट स्टे भी करेंगे। उमंग सिंघार ने कहा, “8 नवंबर को राहुल गांधी के पचमढ़ी आने की पूरी संभावना है। यह जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग का हिस्सा होगा, जो 11 नवंबर तक चलेगी।”

यहां भी पढ़े:  DGP ने सीतापुर में मिशन शक्ति केंद्र का किया औचक निरीक्षण, महिला सुरक्षा और साइबर नियंत्रण को लेकर दिए कड़े निर्देश

 

उमंग सिंघार ने कहा कि राहुल जी का यह दौरा हमारे कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। ट्रेनिंग कैंप में वे संगठन को मजबूत करने पर फोकस करेंगे। पचमढ़ी में चल रहे इस ट्रेनिंग कैंप का मकसद प्रदेश स्तर पर जिला अध्यक्षों को नई रणनीतियां सिखाना है। राहुल गांधी का आगमन निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में जोश भर देगा।

यहां भी पढ़े:  अमित शाह ने महागठबंधन पर बोला हमला, बोले-बिहार में सीम सीट खाली नहीं, यहां नीतीश कुमार है…
Advertisement