Maharashtra Local Body Polls: संजय राउत ने जनता से पूछा- राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ तो मुंबई, ठाणे किसके हाथ में देंगे? पढ़ें- पूरा मामला

5
Advertisement

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि ठाणे में मनसे और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट एक साथ महानगर पालिका चुनाव लड़ेगा। उनसे सवाल किया गया कि महानगर पालिका चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) में मनसे के साथ आने पर कोई विवाद है क्या? इसपर उन्होंने कहा, ‘आपका सवाल बिल्कुल गलत है, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आए है.’

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा आयोजित दीपोत्सव समारोह का उद्घाटन उद्धव ठाकरे ने परिवार संग किया। साथ ही उनके मंच पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद थे। यह सब महानगर पालिका चुनाव से देखने को मिल रहा है। जहां शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने इस बीच बड़ा बयान दिया।


राउत ने कहा, ‘ठाणे में मनसे और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट एक साथ महानगर पालिका चुनाव लड़ेगा।’ उनसे सवाल किया गया कि महानगर पालिका चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) में मनसे के साथ आने पर कोई विवाद है क्या? इसपर उन्होंने कहा, ‘आपका सवाल बिल्कुल गलत है, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आए है..जिन्हें हमारे साथ आना है वह स्वागत करें यह गठबंधन पक्का है और रही बात MVA की तो यह केवल विधानसभा चुनाव के लिए थी INDIA गठबंधन लोकसभा के लिए..शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे इस समय एक है। आप मुंबई, पुणे, ठाणे किसके हाथ में देंगे..’

यहां भी पढ़े:  हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे अस्पतालों में नियुक्त डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिसंबर 2025 के अंत तक पूरा करने का आदेश

साथ ही उन्होंने कहा, ‘ठाणे में बीजेपी खुद के बल पर चुनाव लड़ेगी।’ इसपर तो शिंदे गुट बोलेगा वहां उनका गठबंधन है.. हम और मनसे ठाणे में एक साथ लड़ेंगे। हमारा नारा है 75 पार..दो ठाकरे सब पर भारी।’

कांग्रेस के शामिल होने को लेकर क्या चर्चा
इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि मनसे चाहती है कि कांग्रेस को भी MVA में साथ लिया जाए। वहीं, उन्होंने संकेत दिया था कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी विपक्षी महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हो सकती है।

यहां भी पढ़े:  नेशनल हाईवे पर नहीं हो सकेगी राजनीतिक रैली और रोड शो, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

क्या राज ठाकरे महा विकास अघाड़ी का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, इस सवाल पर राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘राज ठाकरे भी चाहते हैं कि कांग्रेस, जो महा विकास अघाड़ी का एक पार्ट है, उसे भी साथ लिया जाए। यही उनका रुख है।’ हालांकि, राज्यसभा सदस्य ने जोर देकर कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि इस पर कोई फैसला हो चुका है।

कांग्रेस भी महाराष्ट्र की अहम पार्टी’
उन्होंने कहा, ‘खुद राज ठाकरे की इच्छा है कि कांग्रेस को MVA में होना चाहिए..मैं फिर से बोलता हूं, क्योंकि हर किसी की महाराष्ट्र में अपनी भूमिका है..जैसे बालासाहेब,उद्धव ठाकरे,शरद पवार,राज ठाकरे की अहमियत और भूमिका है, उसी तरह कांग्रेस भी महाराष्ट्र की अहम पार्टी है।’

यहां भी पढ़े:  मुंबई मेट्रो 2B- येलो लाइन का ट्रायल रन शुरू
Advertisement