‘जय हिंद से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा’, राज्यसभा के नारा बैन पर ममता बनर्जी का पलटवार

6
News Desk
Advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) की ओर से जारी किए गए बुलेटिन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सदन के भीतर “धन्यवाद,” “थैंक यू,” “जय हिंद,” “वंदे मातरम” या किसी अन्य प्रकार के नारे लगाने पर रोक लगाने की बात कही गई है।

यहां भी पढ़े:  संसद के शीत सत्र में विपक्ष से न हो टकराव

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस पर कहा, “”क्यों नहीं बोलेंगे? जय हिंद और वंदे मातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है। यह हमारी आजादी का नारा है। जय हिंद हमारे नेताजी का नारा है… इससे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा।”

Advertisement