तेज प्रताप यादव के बागी तेवर पर राबड़ी देवी का बड़ा बयान, बोलीं- वो अपनी जगह सही है

5
News Desk
Advertisement

डेस्क। बिहार (Bihar) में जैसे-जैसे चुनाव (Election) की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (CM Rabri Devi) ने एक बड़ा सियासी बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। राघोपुर पूर्व में पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा, “नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।”

यहां भी पढ़े:  कांग्रेस का ‘पिठलं भाकर’ आंदोलन: किसानों की दुर्दशा पर भाजपा महायुति सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन 20 अक्टूबर को

राबड़ी देवी से जब उनके बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया, जो इस चुनाव में अपनी अलग पार्टी से मैदान में हैं, तो उन्होंने कहा, “यह ठीक है, उसे चुनाव लड़ने दो, वह अपनी जगह सही है।”

यहां भी पढ़े:  पहले चरण की लड़ाई में दागियों का दबदबा, 432 उम्मीदवार मैदान में, दो नेता 80+ उम्र के हैं

बता दें कि तेज प्रताप यादव इस बार राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव इस बार वैशाली जिला की महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। तेज प्रताप ने 2015 में इसी महुआ सीट से चुनाव लड़कर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। पिछली बार 2020 के चुनाव में वह हसनपुर सीट से विधायक थे।

यहां भी पढ़े:  बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान
Advertisement