धनतेरस पर ये खास खरीदारी करें, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, जानिए कुछ खास टिप्स

7
Advertisement

दीपावली का पर्व हिंदू धर्म में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसे धन त्रयोदशी भी कहते हैं. इस साल धनतेरस का यह पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा के लिए समर्पित है। शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस के दिन कुछ खास नियमों का पालना करना होता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है और मां लक्ष्मी की कृपया होती है. आइए जानते है कि अगर सोने-चांदी खरीदने का बजट नहीं है तो पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा कैसे होगी?

यहां भी पढ़े:  संतान सुख की प्राप्ति या लम्बी उम्र की है कामना? तो इस महीने जरूर रखे यह व्रत

अगर आप भी धनतेरस के दिन सोने-चांदी की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. धनतेरस के दिन तांबा अथवा पीतल के बर्तन की खरीदारी भी शुभ मानी जाती है. इसके अलावा अगर आपका बजट कम है और आप सोना-चांदी या बर्तन भी नहीं खरीद सकते, तो ऐसी स्थिति में खड़ी धनिया जरूर खरीदनी चाहिए और उससे जुड़े कुछ खास उपाय करने चाहिए. ऐसा करने से कहा जाता है कि माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और धन आगमन के मार्ग भी प्रशस्त होता हैं.

यहां भी पढ़े:  भगवान धन्वंतरि के 5 प्रसिद्ध मंदिर, जहां धनतेरस पर होती है विशेष पूजा, मिलता है आरोग्य का वरदान

शनिवार को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को ही धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए तमाम सनातन धर्म के अनुयायी सोने-चांदी जैसे आभूषणों की खरीदारी करते हैं. कई ऐसे लोग भी हैं जो इन चीजों की खरीदारी नहीं कर सकते. यदि आप सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो उसके स्थान पर तांबा और पीतल के बर्तन खरीदना चाहिए, जो स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम माने जाते हैं. ऐसा करने से आरोग्यता का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

यहां भी पढ़े:  महामृत्युंजय महादेव मंदिर का चमत्कारी कुआं, जहां दिवाली पर रोग मुक्ति के लिए आते हैं लोग, धन्वंतरि के बचे थे प्राण!

इसके अलावा आप धनिया भी खरीद सकते हैं. धनिया का संबंध श्रीधर से होता है. धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदनी चाहिए और पूजन के समय कुछ धनिया भगवती को समर्पित करनी चाहिए. उसके बाद उस धनिया को पीले कपड़े में बांधकर किसी तिजोरी में रख दें. इसके अलावा गोमती चक्र की भी खरीदारी कर सकते हैं, जिन्हें माता लक्ष्मी के भाई के रूप में माना जाता है. भगवती लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए पीले रंग की कौड़ी भी लानी चाहिए. ऐसा करने से माता रानी बेहद प्रसन्न होती हैं.

Advertisement