रबी सीजन में करें मिर्च की इस किस्म की खेती : 120 दिन में होगी बंपर कमाई, जानें काशी अनमोल की खासियतें…

4
Advertisement

किसान रबी फसलों की बुवाई से जुड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में किसान अच्छा मुनाफा देने वाली फसलों की तलाश भी कर रहे हैं। इस रबी सीजन किसान मिर्च की काशी अनमोल किस्म उगाकर बंपर पैदावार और अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं। 

किसान रबी फसलों की बुवाई से जुड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में किसान अच्छा मुनाफा देने वाली फसलों की तलाश भी कर रहे हैं। इस रबी सीजन किसान मिर्च की काशी अनमोल किस्म उगाकर बंपर पैदावार और अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

यहां भी पढ़े:  रानी दुर्गावती की जयंती: शाह ने कहा-राष्ट्रहित के लिए प्रेरित करती है वीरांगना की जीवनगाथा

क्या है काशी अनमोल मिर्च की खासियत?
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी ने काशी अनमोल किस्म का विकास किया है। पंजाब, उत्तर प्रदेश और झारखंड के किसान इस किस्म की खेती कर सकते हैं।  इस किस्म के पौधों का कद छोटा होता है। बुवाई के केवल 55 दिनों बाद किसान तुड़ाई का काम शुरू कर देते हैं। वहीं, 120 दिनों में प्रति हेक्टेयर 200 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है।

किसान अक्तूबर से नवंबर के दौरान काशी अनमोल की बुवाई का काम पूरा कर सकते हैं।  अच्छी उपज हासिल करने के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। फूल आने के चरण में समय-समय पर सिंचाई करना बेहद अहम है। ध्यान रहे कि पानी की कमी से उपज और फलों की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है।

यहां भी पढ़े:  बिहार चुनाव से पहले आया चौंकाने वाला सर्वे… महागठबंधन को झटका, NDA को मिलेंगी इतनी सीटें

किसानों के लिए फायदे का सौदा
स्थानीय किस्मों की तुलना में काशी अनमोल मिर्च किसानों को प्रति हेक्टेयर अधिक शुद्ध मुनाफा दे सकती है।  इसकी एक और खास बात यह है कि यह सिंचित परिस्थितियों के साथ-साथ अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में भी अच्छी पैदावार देती है। प्रसंस्करण उद्योगों में भी इस किस्म की अच्छी मांग है।

यहां भी पढ़े:  शरद पूर्णिमा पर महासंयोग! एक ही रात में पाएं मां लक्ष्मी और महादेव का दोहरा वरदान

सेहत के लिए भी है फायदेमंद
काशी अनमोल मिर्च में कैप्साइसिन नाम का एक तत्व पाया जाता है, जिसके कई औषधीय गुण हैं। इसे एक कैंसर-रोधी एजेंट और तत्काल दर्द निवारक के रूप में जाना जाता है। यह खून के प्रवाह में सुधार करके, रक्तचाप को सही स्तर पर बनाए रखने और मेटाबॉलिज्म को ठीक रखकर हृदय रोगों को रोकने में भी मदद करता है।

Advertisement