श्रावस्ती जिले के गिलौला क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने धान की फसल पर संकट खड़ा कर दिया है। मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। इससे खेतों में पानी भर गया है और कटाई से ठीक पहले किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

तेज हवाओं और बारिश के कारण धान की बालियां गिरने का खतरा बढ़ गया है। किसानों को आशंका है कि यदि मौसम का यही रुख रहा तो खड़ी फसल सड़ सकती है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
https://x.com/baxirahul/status/1972503980132753729?t=o7zrSjFIzsvnac4vUxXuHg&s=19
इस अप्रत्याशित बारिश से किसान मायूस हैं। उनकी मेहनत पर पानी फिरने की आशंका से वे चिंतित हैं और सरकार तथा कृषि विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, धान की फसल बेचकर ही वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मौसम के इस बदलाव ने उनकी आजीविका पर सीधा असर डाला है। प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।