मोदी कैबिनेट का बड़ा एलान: रबी फसलों की MSP में जबरदस्त बढ़ोतरी, गेहूं-दलहन और तिलहन किसानों को फायदा मिलेगा

3
Advertisement

किसान लंबे समय से एमएसपी बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सरकार के इस फैसले से किसानों की आय में इजाफा होगा और फसल उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। खासकर गेहूं, चना, मसूर और तिलहन की खेती करने वाले किसानों को अधिक लाभ होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया। सरकार ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस फैसले से गेहूं, दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।

यहां भी पढ़े:  Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के आठवें दिन इन चीजों का करें दान, मां महागौरी की होगी कृपा

गेहूं और जौ के लिए नया MSP

सरकार ने गेहूं की एमएसपी 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय की है। सरकार का कहना है कि गेहूं की खेती पर किसानों को औसतन 1239 रुपये प्रति क्विंटल लागत आई है। इस हिसाब से किसानों को एमएसपी पर 109% लाभ मिलेगा। वहीं जौ की एमएसपी 2150 रुपये प्रति क्विंटल रखी गई है, जबकि इसकी अनुमानित लागत 1361 रुपये है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर पुलिस के थाना तुलसीपुर पुलिस द्वारा अश्लील गाने बजाने व अश्लील हरकत करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दलहन और तिलहन की MSP

  • चना: 5875 रुपये प्रति क्विंटल
  • मसूर: 7000 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों और रेपसीड: 6200 रुपये प्रति क्विंटल
  • कुसुम: 6540 रुपये प्रति क्विंटल

किसानों को सीधा फायदा

किसान लंबे समय से एमएसपी बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सरकार के इस फैसले से किसानों की आय में इजाफा होगा और फसल उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। खासकर गेहूं, चना, मसूर और तिलहन की खेती करने वाले किसानों को अधिक लाभ होगा।

यहां भी पढ़े:  छात्राओं को 'मिशन शक्ति' के तहत किया गया जागरूक।*
Advertisement