घर बैठे मिनटों में भरें SIR फॉर्म, इन 5 डॉक्यूमेंट्स के बिना अधूरा है प्रोसेस, ऐसे करें अप्लाई

4
News Desk
Advertisement

SIR Form कैसे भरें : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना है, जो बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) के सर्वे के दौरान छूट गए थे। अब ऐसे सभी लोग ऑनलाइन उपलब्ध SIR आवेदन फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

यहां भी पढ़े:  मोक्षदा एकादशी कब है? रहेगा भद्रा का साया, दिन में लगेगा पंचक भी, जानें तारीख, मुहूर्त और पारण समय

अपने और परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में मौजूद है या नहीं, यह जांचने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जा सकते हैं। तकनीकी सहायता के लिए ECI नेट ऐप पर Book-a-Call with BLO फीचर उपलब्ध है। इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए आप एसटीडी कोड के साथ 1950 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

SIR फॉर्म लिंक SIR अभियान की शुरुआत से लेकर 11 दिसंबर 2025 तक एक्टिव रहेगा (पहले अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी)। फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले निर्वाचन आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल या राज्य के CEO पोर्टल पर जाएं। यदि आपके पास पहले से वोटर आईडी है, तो अपना EPIC नंबर दर्ज करें और आपकी सारी जानकारी अपने आप दिखाई देगी। नए मतदाताओं को नया फॉर्म भरना होगा।

यहां भी पढ़े:  दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग; 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

फॉर्म में नाम, आयु, लिंग, पता जैसी जानकारी भरें या गलत जानकारी को सुधारें। इसके बाद हाल की पासपोर्ट साइज कलर फोटो (सफेद बैकग्राउंड) अपलोड करें और E-Sign करें। सभी विवरण चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें। सबमिट होते ही आपको Acknowledgment Slip और Reference Number मिलेगा, जिससे आवेदन की स्थिति ट्रैक की जा सकती है।

यहां भी पढ़े:  दिल्ली धमाके के बाद अब लखनऊ पर भी खतरे के बादल!

दस्तावेज़ों में आयु प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट, आधार या पासपोर्ट स्वीकार्य हैं। पता बदलने पर नया एड्रेस प्रूफ आवश्यक होगा। आवेदन के बाद वेरिफिकेशन के लिए BLO आपसे संपर्क कर सकता है।

Advertisement