Assam CM Statement: हिमंता बिस्वा सरमा का कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर बड़ा आरोप

7
News Desk
Advertisement

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं को लेकर बड़ा और विवादित बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर असम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई हैं। Assam CM Statement के तहत सीएम सरमा ने आरोप लगाया कि गौरव गोगोई और उनके परिवार के पाकिस्तान से संबंध हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही इन आरोपों से जुड़े सबूत जनता के सामने पेश करेंगे। वहीं, गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

यहां भी पढ़े:  भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों के लिए खुले दरवाजे, संसद में पेश हुआ SHANTI बिल

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘पैजान’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। चर्चा है कि यह शब्द गौरव गोगोई के संदर्भ में प्रयोग किया गया। जब मुख्यमंत्री से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने पहले सोशल मीडिया की जानकारी से इनकार किया। इसके बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गौरव गोगोई और उनके परिवार का पाकिस्तान से कनेक्शन है और इसका खुलासा जल्द किया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  मोक्ष का द्वार है भगवान शिव का यह चमत्कारी मंदिर, पंचभूतों में शामिल अग्नि तत्व का करता है प्रतिनिधित्व

पहले भी लगाए जा चुके हैं गंभीर आरोप

Assam CM Statement के दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वे पहले भी गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों का आरोप लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार, इन आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई थी, जिसने पिछले साल सितंबर में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में ऐसे तथ्यों की बात कही गई, जो देश की संप्रभुता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

यहां भी पढ़े:  नए साल में फरवरी में मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का महापर्व, पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त

केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग

सीएम सरमा ने कहा कि अब इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाएगी, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो एआई से तैयार किया गया हो सकता है, लेकिन इससे राजनीतिक माहौल जरूर गर्म हो गया है। फिलहाल मामला आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित है, अब सबकी नजर इस पर है कि जांच होती है या नहीं और उसके नतीजे क्या सामने आते हैं।

Advertisement