Sanchar Saathi App : अब सभी स्मार्टफोन्स में अनिवार्य होने जा रहा है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया है कि आने वाले तीन महीनों के भीतर हर नए स्मार्टफोन में यह ऐप प्री-इंस्टॉल होना चाहिए। खास बात यह है कि यूज़र इस ऐप को न तो डिलीट कर सकेंगे और न ही इसके किसी फीचर को छिपाया या बंद किया जा सकेगा। विभाग का दावा है कि यह कदम साइबर धोखाधड़ी, नकली IMEI और मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद करेगा। सप्लाई चेन में मौजूद फोन में यह ऐप सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
सरकार ने बताया कि संचार साथी एक महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा एप्लिकेशन है, जिसे दूरसंचार विभाग ने 2023 में लॉन्च किया था। इसकी मदद से अब तक 7 लाख से अधिक चोरी या खोए मोबाइल फोन खोजे जा चुके हैं। सिर्फ अक्टूबर महीने में 50 हजार से ज्यादा फोन रिकवर किए गए। इस ऐप के जरिए मोबाइल को ट्रैक करने, ब्लॉक करने और IMEI नंबर की वैधता जांचने की सुविधा मिलती है, जिससे Sanchar Saathi App साइबर फ्रॉड रोकने में प्रभावी भूमिका निभाता है।
हालांकि, इस अनिवार्यता को लेकर राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता सी. वेणुगोपाल ने इसे ‘बिग ब्रदर निगरानी’ बताते हुए कहा कि बिना अनुमति के एक ऐसा ऐप लागू करना जिसे अनइंस्टॉल भी नहीं किया जा सकता, नागरिकों की निजता के अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने इसे संविधान के अनुच्छेद 21 के खिलाफ करार देते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की है।































