Home खास आपके लिए राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, संसद में ‘डॉग कंट्रोवर्सी’ पर तेज हुई...

राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, संसद में ‘डॉग कंट्रोवर्सी’ पर तेज हुई सियासी जंग

5
News Desk

Rahul Gandhi Reaction Dog Controversy : बीच संसद का माहौल पहले दिन से ही गर्म है। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंचने के बाद शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक तकरार का बड़ा विषय बन गया है। भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने इसे संसद की मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसी मुद्दे पर आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देकर बहस को और तेज कर दिया।

यहां भी पढ़े:  C.P. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में राज्यसभा का पहला सत्र विपक्ष ने निष्पक्षता बनाए रखने का आग्रह किया

मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है। बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां आने की इजाजत नहीं है? शायद पालतू जानवरों को अनुमति नहीं है। मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं चीजों पर चर्चा कर रहा है।” उनके इस बयान के बाद भाजपा की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई।

यहां भी पढ़े:  दिल्ली धमाके के बाद अब लखनऊ पर भी खतरे के बादल!

पूरा मामला क्या है?

शीतकालीन सत्र के पहले दिन रेणुका चौधरी एक पिल्ले को लेकर संसद पहुंचीं, जिसके बाद भाजपा ने संसद की गरिमा पर सवाल उठाए। जवाब में रेणुका चौधरी ने कहा कि उन्होंने पिल्ले को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए कार में बैठाया था। उन्होंने यह भी कहा कि विवाद बेवजह खड़ा किया जा रहा है और असली “काटने वाले” संसद में बैठे हैं—उनका यह बयान और भी विवादित हो गया।

यहां भी पढ़े:  विवाह पंचमी को लेकर जानकी मंदिर में सभी रस्मों को निभाने की पूरी तैयारी, नेपाल से भी पहुंच रहे हैं धाम

भाजपा का पलटवार

राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने और रेणुका चौधरी के बयान टीवी पर देखकर अपना आचरण समझना चाहिए। पात्रा ने दावा किया कि राहुल गांधी ने यह स्वीकार नहीं किया कि संसद में ऐसे कार्यों की अनुमति नहीं होती।

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com