7 हजार से ज्यादा इसाइयों की हत्या पर नाइजीरिया पर भड़के ट्रंप, अमेरिकी सहायता बंद करने की दी चेतावनी

7
Advertisement

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाइजीरिया में धार्मिक हिंसा को लेकर सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि यदि नाइजीरियाई सरकार ईसाइयों की हत्या की अनुमति देती रही तो अमेरिका सहायता बंद कर देगा और सेना भी भेज सकता है. 

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर सिविल लिबर्टीज एंड द रूल ऑफ लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी से 10 अगस्त तक 7,000 से अधिक ईसाइयों की हत्या हुई है, जिसका आरोप बोको हराम जैसे संगठनों पर है. 

यहां भी पढ़े:  PM मोदी ने 62 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शुभारंभ, कहा- आज का भारत कौशल को दे रहा सर्वोच्च प्राथमिकता

हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है कि ट्रंप की असली मंशा नाइजीरिया के प्राकृतिक संसाधनों, जैसे तेल, प्राकृतिक गैस, कोयला और टिन पर कब्जा करना है. नाइजीरियाई राष्ट्रपति के प्रवक्ता डेनियल बवाला ने इस धमकी को झूठी रिपोर्ट्स पर आधारित बताया और कहा कि यह अमेरिका द्वारा बातचीत का दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है. 
 

यहां भी पढ़े:  कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement