काठमांडू. नेपाल में दो अलग-अलग हिमस्खलनों में दो स्थानीय गाइड सहित नौ पर्वतारोहियों की मौत हो गई. वहीं, पांच घायलों को काठमांडू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों को हेलीकॉप्टर से राजधानी तक पहुंचाया गया.
पुलिस उप-महानिरीक्षक ज्ञान कुमार महतो ने बताया, गौरीशंकर ग्रामीण नगरपालिका के पास माउंट यालुंग री (6,920 मीटर) पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे हिमस्खलन में सात पर्वतारोही उस समय दब गए, जबकि वे इस चोटी को चढऩे का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सातों पर्वतारोहियों के शव निकालने के लिए एक संयुक्त बचाव मिशन शुरू किया गया है.
मृतकों में दो नेपाली नागरिक, दो इतालवी पर्वतारोही पाओलो कोको और मार्को डी मार्केलो, एक कनाडाई, एक फ्रांसीसी और एक जर्मन नागरिक शामिल हैं. इसके अलावा पांच अन्य लोग (तीन नेपाली और दो फ्रांसीसी) घायल हुए और उन्हें हेलीकॉप्टर से काठमांडू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. हिमस्खलन स्थल से चार और पर्वतारोही भी बचा लिए गए, जिन्हें मामूली चोटें आई थीं.
तंबू में मृत पाए गए दो इतालवी पर्वतारोही
एक अलग घटना में दो इतालवी पर्वतारोही स्टीफानो फर्रोनाटो और एलेस्सांद्रो कपुटो माउंट पंबारी (6,887 मीटर) के शिविर-1 में अपने तंबू के अंदर मृत पाए गए. दोनों 28 अक्तूबर से भारी बर्फबारी के बाद लापता थे. पुलिस ने बताया कि उनके शव मंगलवार को 5,242 मीटर की ऊंचाई से बरामद किए गए. उनके साथ फंसे एक अन्य इतालवी पर्वतारोही वेल्टर पारालियन को रविवार को बचा लिया गया. इस बीच, नेपाल पर्यटन बोर्ड ने नेपाल की हिमालय में पर्वतारोहियों के निधन पर शोक संदेश जारी किया.









