बोस्निया एंड हर्जेगोविना में रिटायरमेंट होम में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत, 20 घायल

4
Advertisement

नई दिल्ली. बोस्निया एंड हर्जेगोविना में मंगलवार 4 नवम्बर की रात को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया. तुज़ला शहर के एक रिटायरमेंट होम में रात को भीषण आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार रिटायरमेंट होम की सातवीं मंजि़ल पर अचानक से आग लग गई. रिटायरमेंट होम में ज़्यादातर लोग बुज़ुर्ग थे, जिसकी वजह से उन्हें बाहर निकलने में भी दिक्कत हुई.

यहां भी पढ़े:  A huge python was found in Lal Bankati village of Shravasti. | श्रावस्ती के लाल बनकटी गांव में विशाल अजगर मिला: ग्रामीणों ने पकड़ा, वन विभाग को दी सूचना - Semghda(Ikauna) News

बोस्निया एंड हर्जेगोविना के तुज़ला शहर में मंगलवार की रात को रिटायरमेंट होम में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में रिटायरमेंट होम के निवासी और कर्मचारी थे.

20 लोग घायल

इस हादसे में 20 लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है. घायलों में रिटायरमेंट होम के निवासी और कर्मचारी, पुलिस अधिकारी, फायरफाइटर्स और चिकित्सा कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें पहले घटनास्थल पर ही फर्स्ट एड दिया गया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां भी पढ़े:  सोने के दामों में गिरावट जारी! फेड फैसले से पहले एमसीएक्स पर 176 रुपये की फिसलन, चांदी में भी कमजोरी

आग पर काबू पाने में लगा एक घंटा

आग लगने की खबर मिलते ही कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ाँ मौके पर पहुंच गईं और फायरफाइटर्स आग को बुझाने में जुट गए. जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने में एक घंटा लगा.

मामले की जांच शुरू

बोस्निया एंड हर्जेगोविना के तुज़ला शहर के रिटायरमेंट होम में आग किस वजह से लगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यहां भी पढ़े:  रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत: 2024-25 में 1.20 लाख करोड़ के स्वदेशी सैन्य उपकरणों की खरीद
Advertisement