इंडिगो ने मचाया बवाल: एक झटके में रद्द हुईं 550 उड़ानें, यात्री बेहाल; जानें क्या है पूरा मामला और टिकट का रिफंड कैसे मिलेगा?

8
Advertisement

IndiGo Flights Cancelled: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पिछले कई दिनों से परिचालन संकट का सामना कर रही है. 4 दिसंबर को भी देश के अलग-अलग शहरों से कंपनी की 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द रहीं. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद से 191 उड़ानें शामिल हैं. वहीं, फ्लाइट कैंसल और उड़ान में देरी होने के कारण एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली. लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा और अनिश्चितता के कारण भारी परेशानी भी हुई. इसके लिए एयरलाइंस ने यात्रियों से माफी मांगी है.

यहां भी पढ़े:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से बदल गया ट्रेनों का किराया, सफर पर निकलने से पहले देख लें अपनी जेब का बजट

अब तक 1,232 उड़ानें रद्द

जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस रोजाना करीब 2300 उड़ानें चलाती है और लगभग 3.8 लाख यात्रियों को सेवा देती है. नवंबर महीने से अब तक कंपनी को 1,232 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. वहीं, कई उड़ानें घंटों देरी से चलीं.

भोपाल और इंदौर में इंडिगो की उड़ानें रद्द

यहां भी पढ़े:  कोहरे में छिपा ताजमहल, कड़ाके की ठंड जारी, कई जगह विजिबिलिटी शून्य

गुरुवार को मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और खजुराहो समेत कई शहरों के लिए उड़ानें रद्द रहीं. इंदौर में दो दिन में 25 से ज्यादा उड़ानें कैंसल हुई हैं. वहीं, भोपाल से दिल्ली,पुणे,बेंगलुरु की फ्लाइट की रद्द रहीं.

Advertisement