‘माला और भाला साथ रखो’—धीरेंद्र शास्त्री ने पत्थरबाजी की घटनाओं को बताया डराने की चाल

13
Advertisement

रायपुर: हाल ही में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि विदेशी ताकतों द्वारा पूरे भारत में हिंदुओं को डराने का प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है। होली, दुर्गा प्रतिमा और राम जुलूस पर पत्थरबाजी हिंदुओं को डराने की सबसे बड़ी प्रायोजित साजिश है। ये सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है। इसलिए हम हिंदुओं का डर दूर करने और हिंदुओं को जगाने के लिए पूरे देश में पदयात्रा कर रहे हैं। ‘हिंदुओ अब तुम माला और भाला अपने साथ रखो।

यहां भी पढ़े:  रबी सीजन में करें मिर्च की इस किस्म की खेती : 120 दिन में होगी बंपर कमाई, जानें काशी अनमोल की खासियतें...

बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि मुझे आई लव मुहम्मद में कुछ गलत नहीं लगता। ‘मुझे महादेव से प्रेम है’ में भी कुछ गलत नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आप ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाएंगे तो न कानून आपको छोड़ेगा और न ही हिंदू।

बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ विजय, मातृभूमि के प्रति समर्पण, हिंदुत्व और राम की भूमि है। छत्तीसगढ़ में हालात बदल रहे हैं। हिंदुत्व की विचारधारा के प्रसार के कारण धर्मांतरण पर अंकुश लग रहा है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन सकता है, जहां गांव-गांव में धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठेगी और धर्मांतरण रुकेगा। नक्सलवाद छत्तीसगढ़ की छवि पर सबसे बड़ा धब्बा है, जो जल्द ही धुलने वाला है। उन सभी जवानों को बहुत-बहुत बधाई जो बिना किसी डर के अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी दृढ़ता के साथ नक्सलियों का सामना कर रहे हैं। धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ पर लगा यह दाग धुल जाएगा।

यहां भी पढ़े:  तालिबानी लड़ाकों ने ढहाया कहर, PAK आर्मी के 12 जवान मारे, टैंक-चौकियों पर कब्जा, 5 ने हथियार डाले

छल-कपट से धर्मांतरण कराने पर हो मृत्युदंड का प्रावधान

सरकार को मृत्युदंड का प्रावधान करना चाहिए। संविधान के अनुसार, किसी को भी जबरदस्ती या रिश्वत देकर धर्मांतरण कराने का अधिकार नहीं है। अगर कोई अपनी मर्ज़ी से ऐसा करता है, तो यह उसका मामला है। बलपूर्वक, षडयंत्रपूर्वक, छल-कपट से या अंधविश्वास फैलाकर धर्मांतरण कराना घोर पाप है। सरकार को इसके लिए मृत्युदंड का प्रावधान करना चाहिए।

यहां भी पढ़े:  पाकिस्तान सेना पर बॉर्डर के पास हुआ बड़ा अटैक, कर्नल-मेजर समेत 11 जवानों की मौत
Advertisement