अपने इलाके में मिले शव को दूसरे क्षेत्र में फेंक गए, चौकी इंचार्ज-सिपाही सस्पेंड

6
News Desk
Advertisement

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां रात के अंधेरे में सिपाही और होमगार्ड एक अज्ञात शव को दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक गए. अगले दिन सुबह दुकान के बाहर शव दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है. इस बीच CCTV फुटेज खंगालने के दौरान जो कुछ भी सामने आया उसने सभी को हैरानी में डाल दिया.

यहां भी पढ़े:  सस्ते सेगमेंट में तेज मुकाबला 13th Gen i5 गेमिंग लैपटॉप की ताज़ा रेस में डेल-एसर-लेनोवो की तिकड़ी सबसे आगे

मेरठ में नौचंदी थाने के पुलिसकर्मी लोहियानगर थाना क्षेत्र में शव फेंकते नजर आए हैं. यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो कि तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी को जांच सौंपी गई थी. जांच में सामने आया है कि नौचंदी थाना क्षेत्र के एल ब्लॉक चौकी इलाके में गुरुवार देर रात एक अज्ञात शव मिला था. अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सिपाही राजेश और होमगार्ड रोहताश उसे ई-रिक्शे में रखकर लोहियानगर थाना क्षेत्र की दुकान के सामने फेंक कर चले थे.

यहां भी पढ़े:  C.P. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में राज्यसभा का पहला सत्र विपक्ष ने निष्पक्षता बनाए रखने का आग्रह किया

उनकी करतूत दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में चौकी इंचार्ज जितेन्द्र और सिपाही राजेश को निलंबित किया गया है. साथ ही होमगार्ड पर कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है. चौकी इंचार्ज पर लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई हुई है. मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई. इसकी विस्तृत जांच करवाई जाएगी. इस मामले में अगर कोई और भी शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.

यहां भी पढ़े:  बिना क्लीनर ऐप के खाली करें स्मार्टफोन का स्टोरेज, जानें तरीका
Advertisement