देश के लिए गौरव का पल: संसद में PM मोदी आज करेंगे ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा, जानिए इस गीत का महत्व और इतिहास

9
News Desk
Advertisement

Vande Mataram debate in Parliament आज लोकसभा में शुरू होने जा रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष चर्चा की शुरुआत करेंगे। इस बहस में वंदे मातरम के इतिहास, इसके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और इसके व्यापक सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही इस चर्चा के दौरान गीत से जुड़ी कई कम ज्ञात ऐतिहासिक बातें भी सामने आ सकती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा 7 नवंबर 1875 को साहित्यिक पत्रिका ‘बंगदर्शन’ में प्रकाशित इस गीत की प्रासंगिकता पर भी बात कर सकते हैं। विपक्ष भी पीएम मोदी की टिप्पणियों का इंतजार कर रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर 1937 में फैजाबाद सेशन के समय गीत की मूल पंक्तियों में बदलाव का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उस फैसले ने विभाजन को बढ़ावा दिया। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि यह निर्णय रवींद्रनाथ टैगोर की सलाह पर लिया गया था, ताकि सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके।

यहां भी पढ़े:  चमोली में भालू ने फिर किया 2 छात्राओं पर हमला, स्कूल जा रही थीं दोनों

राज्यसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस विषय पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। चर्चा के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एनडीए सांसदों को लोकसभा में इस 10 घंटे की बहस में से तीन घंटे का समय दिया गया है।

इधर, शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही विवाद तब बढ़ गया जब राज्यसभा सचिवालय ने सांसदों को ‘वंदे मातरम’ और ‘जय हिंद’ जैसे शब्दों के प्रयोग से बचने की सलाह दी। विपक्ष ने इस पर सरकार को निशाना बनाते हुए आरोप लगाया कि एनडीए भारत की एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक माने जाने वाले शब्दों से असहज है।

यहां भी पढ़े:  बांग्ला बचाओ यात्रा के दौरान दो सौ से अधिक माकपा कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल, चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में भूचाल

19 दिसंबर तक जारी रहने वाले इस सत्र में वंदे मातरम पर बहस के राजनीतिक रूप से गरम रहने की उम्मीद है।

Advertisement