पहली बीवी को खिलाई ऐसी दवा, आंख से दिखना हुआ बंद; फिर ले आया नई दुल्हनिया

8
News Desk
Advertisement

छतरपुर: हिंदुओं (Hindus) में एक शख्स तब तक दूसरी शादी (Second Marriage) नहीं कर सकता, जब तक कि उसका पहली बीवी से तलाक (Divorce) न हो जाए. या अनहोनि के कारण पत्नी (Wife) की मौत न हो जाए. अगर पहली बीवी के रहते कोई भी हिंदू युवक (Young Man) दूसरी शादी करता है तो वो कानून की नजर में गलत है. उसमें सजा का भी प्रावधान है. मगर कई लोग ऐसे भी होते हैं जो एक से ज्यादा शादी करने की खातिर पहली बीवी को धोखे में रखते हैं. फिर दूसरी शादी कर ही लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के छतरपुर से, जिसकी कहानी आपकी भी रूह कंपा देगी.

सूरजपुर गांव में एक दिव्यांग महिला के साथ न सिर्फ घरेलू हिंसा हुई बल्कि उसके पति ने बिना तलाक दूसरी शादी भी कर ली. पीड़िता हेमलता साहू ने पति राकेश साहू और ससुराल पक्ष के खिलाफ एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है.

यहां भी पढ़े:  दिसंबर में कार खरीदने का सुनहरा मौका, जमकर मिल रहे डिस्काउंट, कई मॉडल पर 2 लाख रुपये तक की बचत

हेमलता के अनुसार, उसकी शादी वर्ष 2021 में सूरजपुरा निवासी लक्ष्मन उर्फ राकेश साहू से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दो लाख रुपए की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई. बीमारी के दौरान उसे कथित तौर पर संदिग्ध दवा खिलाई गई, जिससे उसकी आंखों की रोशनी लगभग पूरी तरह चली गई. दिव्यांग होने के बाद उसे बोझ समझकर घर से निकालने का आरोप भी लगाया गया है.

पीड़िता का आरोप है कि पति ने बिना तलाक लिए एक लाख रुपए में राजकुमारी नाम की महिला को लाकर दूसरी शादी कर ली. अगस्त महीने में समझौते के बहाने बुलाकर दोबारा मारपीट की गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह दैनिक कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर हो गई.

यहां भी पढ़े:  सियासी बैनर पर बवाल: बेल्लारी में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने विधायक को भी बनाया आरोपी; जानें पूरा मामला

हेमलता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके अंधेपन का फायदा उठाकर नोटरी दस्तावेजों पर धोखे से अंगूठा लगवाया गया, जिसमें उसकी सहमति से दूसरी शादी कराने की बात लिखी गई थी. पुलिस का कहना है कि नोटरी की वैधानिकता और सहमति की वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट होगी.

पति राकेश साहू का कहना है कि वह दोनों महिलाओं से प्यार करता है और किसी को छोड़ना नहीं चाहता. उसने दावा किया कि पहली पत्नी पहले से ही दृष्टिहीन थी और यह बात उससे छिपाकर शादी कराई गई थी. दूसरी महिला को उसने लिव-इन में रखा है और दोनों साथ रह सकती हैं. मारपीट और घर से निकालने के आरोपों को उसने गलत बताया है.

यहां भी पढ़े:  क्षेत्र भ्रमण | आपका सेवक – आपके द्वार - न सर्दी की परवाह, न थकान का बहाना जनहित ही मेरा संकल्प है, जनसेवा ही मेरा धर्म...

दूसरी महिला राजकुमारी साहू ने कहा कि शादी तीनों की सहमति से हुई थी और उसने हेमलता को दीदी की तरह मानकर पूरी सेवा की. चाय-नाश्ता, खाना, नहलाना और देखभाल वह खुद करती थी. अब उसे घर छोड़ने के लिए कहा जा रहा है, तो वह जाए कहां?

सीएसपी अरुण सोनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता, पति, दूसरी महिला और गांव के लोगों से बातचीत शुरू कर दी है.

 

Advertisement