कोनसीमा में ONGC के गैस कुएं में लगी आग बुझाने की कोशिशें जारी

5
News Desk
Advertisement

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के डॉ. बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिला में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के एक गैस कुएं (Gas Wells) में लगी आग (Fire) को बुझाने के प्रयास शुक्रवार को भी जारी रहे। ओएनजीसी की टीमें फिलहाल घटनास्थल से मलबा हटाने के काम पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं, ताकि इसके बाद कुएं के मुंह पर तकनीकी कार्रवाई की जा सके।

यहां भी पढ़े:  प्रियंका गांधी के घर गूंजने वाली है शहनाई? जानें कौन हैं उनके होने वाले समधी-समधन और क्या है ‘इंदिरा भवन’ कनेक्शन

5 जनवरी को मोरी और इरसुमंदा गांवों के पास ओएनजीसी के कुएं ‘मोरी-5’ में गैस रिसाव के बाद भीषण आग भड़क उठी थी। आग की लपटें करीब 20 मीटर ऊंची और लगभग 25 मीटर चौड़ी बताई गईं। हालांकि अब कुएं की तीव्रता में कमी आई है। एक अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाया जा रहा है। संभव है कि एक से दो दिन में सारा मलबा साफ हो जाए। उसके बाद ही वेलहेड पर काम शुरू किया जा सकेगा।

यहां भी पढ़े:  देश की ‘स्वास्थ्य आपातकाल’ पर संसद में हड़कंप! राहुल गांधी ने मांगा एक्शन प्लान, जानें सरकार का जवाब और आगे क्या होगा?

 

Advertisement